बेलागंज प्रखंड के तहत आने वाले खनेटा पंचायत का मुकाबला दिलचस्प हो चला है । यहां से अपनी दावेदारी पेश कर रहे राजेंद्र शर्मा ने जनता का पूरा-पूरा समर्थन मिलने का दावा किया है. द न्यूज व्यूज की टीम उनसे बात करने पहुंची तो उस वक्त भी उनके पास एक बड़ी संख्या में जनता मौजूद थी. जनता की मौजूदगी में उनका उत्साह देखते ही बन रहा था । लिहाजा हमारी टीम ने उनसे कई गंभीर सवाल किये।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव से जुड़े अपराधों से संबंधित सूची जारी कर दी है। इसके तहत प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा नियम विरुद्ध व्यवहार या प्रचार किया जाता है तो उनको सजा का प्रावधान किया गया है।
‘द न्यूज व्यूज” की टीम बेलागंज प्रखंड में आने वाले पाईबिगहा पंचायत का हाल चाल जानने के लिए पाईबिगहा पहुंची । यहां की सीट पहले से ही आरक्षित है. लिहाजा, सामान्य जाति के वोटरों ने भी विकास को धरातल पर लाने वाले उम्मीदवार को अपना वोट देने की बात कही है.यूं तो मतदाताओं ने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया इशारों इशारों में संकेत भी दिया की धर्मेंद्र उर्फ धरम भइया को मुखिया बनाया जाएगा । तो आइए जानते हैं धर्मेंद्र का पल्ला दूसरे कैडिडेट की तुलना में क्यों भारी है.
गया, संवादसूत्र । 24 सितंबर से शुरू होने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले गया जिले में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें लखीसराय जिले का जिला पंचायती राज पदाधिकारी बनाया गया है। गया जिला में नए पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में राजीव की तैनाती की गई है।
पंचायतों के पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने एक हजार एक सौ 12 करोड़ रुपया दे दिया। इस राशि से पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन होगा। यह राशि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत टाइड स्कीम (निश्चित योजना) के लिए दी गई है।
औरंगाबाद प्रखंड के 15 पंचायतों के 488 सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू हो गया है । पंचायत समिति सदस्य के 22, सरपंच के 15, वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए 217, मुखिया के लिए 15 पदों के नामांकन प्रखंड कार्यालय परिसर में होगा।
पंचायत चुनाव में पहले चरण का नामांकन आज से शुरू हो गया है । बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए नामांकन लिए जाएंगे। प्रखंड के बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं ।
पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन की प्रक्रिया आठ सितंबर 2021 तक चलेगी। नामांकन प्रपत्रों की जांच 11 सितंबर तक होगी। मतदान के लिए 2119 बूथ बनाए गए हैं।
बिहार में पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण की अधिसूचना राज्यि निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जारी कर दी है। बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होने वाले चुनाव को लेकर यह अधिसूचना जारी हुई है। इसके तहत दो सितंबर 2021 से नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया आठ सितंबर 2021 तक चलेगी। नामांकन प्रपत्रों की जांच 11 सितंबर तक होगी। मतदान के लिए 2119 बूथ बनाए गए हैं।