नामांकन के समय एक वाहन की ही अनुमति
नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक को उपस्थित रहना होगा। इस दौरान अधिकतम एक वाहन की ही अनुमति होगी। नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। आनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है कि वह भौतिक रूप से निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) के पास उपस्थित होकर नामांकन पत्र की प्रति और नाजिरी रसीद की प्रति जमा करें। एक प्रत्याशी दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल करेगा। इसमें एक सेट में ही नामांकन शुल्क जमा कराना होगा। दूसरे सेट में नामांकन शुल्क की छाया प्रति जमा करानी होगी। पंचायत आम चुनाव में किसी भी पद पर नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
नामांकन शुल्क
पद का नाम अनारक्षित कोटि आरक्षित कोटि
पंचायत सदस्य 250 रुपये 125 रुपये
कचहरी पंच 250 रुपये 125 रुपये
मुखिया 1000 रुपये 500 रुपये
सरपंच 1000 रुपये 500 रुपये
पंचायत समिति सदस्य- 1000 रुपये 500 रुपये
जिला परिषद सदस्य - 2000 रुपये - 1000 रुपये
छह पदों के लिए प्रखंडों में इतनी सीटें
सकरा : जिला परिषद-चार, मुखिया-27, पंचायत समिति सदस्य-38, सरपंच-27, वार्ड सदस्य-369 एवं पंच-369, कुल-834। मतदाता : कुल-197126 (पुरुष -103977, महिला- 93145, ट्रांसजेंडर- चार)
मुरौल : जिला परिषद- एक, मुखिया-नौ, पंचायत समिति सदस्य-11, सरपंच-नौ, वार्ड सदस्य-107 एवं पंच-107, कुल- 244। मतदाता : कुल-56687, (पुरुष-29617, महिला-27069, ट्रांसजेंडर-एक)
सकरा और मुरौल के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :::
नामांकन की अंतिम तिथि : 22 सितंबर
स्क्रूटनी की तिथि : 25 सितंबर
नाम वापसी की तिथि : 27 सितंबर
चुनाव चिह्न आवंटन : 27 सितंबर
मतदान : आठ अक्टूबर
मतगणना : 10-11 अक्टूबर