15 दिन और भूख की तड़प, मदद मिली तो निकल पड़े आंसू
दूसरी घटना भी यूपी की है. ये घटना अलीगढ़ के नगला मंदिर इलाके की है। यहां एक ही परिवार के छह लोग 15 दिनों से भूख से तड़प रहे थे । एनजीओ हैंड फॉर हेल्थ को यहां के बारे में किसी तरह सूचना मिली तो उसने जाकर स्थिति को देखा तो पाया कि घर के अंदर एक महिला और पांच बच्चे भूख से छटपटा रहे हैं ।
महिला का नाम गुड्डी देवी है। उसके पति बिजेंद्र कुमार की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। वह मजदूरी करके अपने 5 बच्चों की देखभाल कर रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसका रोजगार छिन गया। किसी तरह कुछ दिनों तक महिला ने घर का खर्च चलाया। फिर जब पैसे खत्म हो गए तो आस-पास के लोगों से मांगकर कुछ दिन तक बच्चों का पेट भरा, लेकिन बाद में आसपास के लोगों ने भी मदद देने से इनकार कर दिया। इसके बाद घर के लोगों ने कुछ नहीं खाया। बिना खाना खाये 15 दिन बीत गये । हालात ये हो गया कि इन लोगों में इतनी भी ताकत नहीं बची थी कि कुछ बोल सकें। संगठन के लोगों को देखते ही सभी रोने लगे। तुरंत पुलिस और प्रशासन की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, डीएम ने नगला मंदिर के ग्राम प्रधान और राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।