रोनाल्डो इफेक्ट : कोका कोला को 4 अरब डॉलर का नुकसान
पुर्तगाल की फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कांफ्रेंस से कोका -कोला की बोतल क्या हटाई की चंद घंटों में कंपनी को 4 अरब डॉलर यानी 29.34 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया .
Ram Vikash Mishra
बुडापेस्ट | Wednesday, 16 June 2021 | 07:09 PM07:09 PM
पुर्तगाल की फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कांफ्रेंस से कोका -कोला की बोतल क्या हटाई की चंद घंटों में कंपनी को 4 अरब डॉलर यानी 29.34 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया .क्यों कि बोतल हटाए जाने से कंपनी का शेयर 56.10 डॉलर से गिरकर 55.22 डॉलर पर आ गया । कंपनी की मार्केट वैल्यू घटी ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक शेयरों में गिरावट से कोका-कोला की मार्केट वैल्यू 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर की हो गई है। आपको बता दें कि कि 11 देशों में खेले जा रहे UEFA यूरो कप का ऑफिशियल स्पॉन्सर कोका-कोला ही है।