ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राजपाल यादव का बड़ा आरोप, कहा- गाली देकर शोहरत हासिल करना नहीं चाहता
अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म पर अभिनय करने को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने कहा है कि वह गाली देकर शोहरत हासिल नहीं करना चाहते हैं।
NEWSVIEWS NEWS DESK
नई दिल्ली | Sunday, 29 August 2021 | 04:04 PM04:04 PM
अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म पर अभिनय करने को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने कहा है कि वह गाली देकर शोहरत हासिल नहीं करना चाहते हैं। राजपाल यादव का मानना है कि वह खुद को ओटीटी प्लेटफॉर्म के लायक नहीं मानते हैं। राजपाल यादव ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर लंबी बात की। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने को लेकर राजपाल यादव ने कहा है कि यह प्लेटफॉर्म उनके लिए नहीं है। उनका मानना है कि गाली दिए बिना भी उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्में और वेब सीरीज अपशब्द कंटेंट पेश करने की वजह से हमेशा चर्चा में रही हैं।