28 दिसंबर, 2005 को दोनों ने शादी की थी और जीवन भर साथ निभाने का वादा एक दूसरे से किया था. शादी के इन 15 सालों में आमिर और किरण के बीच किसी तरह के मतभेद की कोई खबर सुनाई नहीं दी, लेकिन अचानक इस ट्विट से हर कोई भौचक्का है कि आखिर ये जोड़ी टूट क्यों रही है.
रही बात बेटे आजाद की तो दोनों ने साथ में उसके लालन पोषण की बात कही है. ताकि उसे माता पिता दोनों का प्यार मिले. ऐसे में साफ है कि दोनों के दिलों पर किसी बात को लेकर ठेस पहुंची है और यही कारण है कि इन्होंने अलग होने का फैसला लिया है ।