ये वजह बनीं मुसीबत
बता दें कि रिटेलर्स अपने हिसाब से टेलिविजन की कीमत तय करने के लिए स्वतंत्र होते हैं। लेकिन Samsung के मामले में ऐसा नहीं था। ACM बोर्ड के चेयरमैन Martijn Snoep ने कहा कि Samsung के कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव की वजह से रिटेलर्स ने टेलिविजन की कीमत में इजाफा कर दिया। जिससे कंज्यूमर को महंगी कीमत पर टेलिविजन मिला। जबकि कोई भी टेलिविजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रिटेलर्स पर कीमत तय करने का दबाव नहीं डाल सकती है।
Samsung ने जाहिर की नाराजगी
Samsung की इस तरह की रिटेलर्स लेवल पर इस तरह की प्रैक्टिस नियमों के खिलाफ है। वॉचडॉग ने कहा कि उसकी तरफ से जांच के दौरान Samsung की तरफ से रिटेलर्स को किये गये ई-मेल और WhatsApp को बतौर सबूत सीज किया गया है। इस मामले में Samsung का कहना है कि वो फैसले के खिलाफ अपील करेगा। Samsung ने ACM के फैसले पर नाराजगी का इजहार किया है। कंपनी का कहना है कि उसकी तरफ से नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है।